औरंगाबाद :अपाचे बाइक से शराब ले जा रहे दो धंधेबाज को मदनपुर पुलिस ने घोरहत मोड़ से किया गिरफ्तार

संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के मदनपुर में एक अपाचे बाइक से अवैध महुआ शराब ले जा रहे दो धंधेबाजों को मदनपुर थाना की पुलिस ने घोरहत मोड़ से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार धंधेबाजों मे मदनपुर थाना क्षेत्र के घोरहत निवासी रीढ़ू चौहान के पुत्र सोनू कुमार और मुंशी बिगहा निवासी नरेश रिकियासन के पुत्र सकेंद्र कुमार शामिल हैँ।इन दोनो की गिरफ्तारी बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।साथ मे बाइक पर एक प्लास्टिक के बोरा मे रखे 25 लीटर अवैध महुआ शराब भी जब्त किया गया है।
थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, एक ब्लू रंग के अपाचे बाइक जिसका नंबर – BR26N/9240 है से दो युवक प्लास्टिक के बोरी मे महुआ शराब लेकर जा रहे हैँ।सूचना के आधार पर ए एस आई जयकुमार प्रसाद ने सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से दोनो धंधेबाजों को घोरहत मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।मदनपुर थाना कांड संख्या – 493/22 अंतर्गत बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम – 2018 के तहत दोनो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।