औरंगाबाद :जिला जज ने मोटर वाहन दुर्घटना मामले में पीड़ित परिवार को दिया 25 लाख का चेक

मगध एक्सप्रेस :-जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के अध्यक्ष जिला जज श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने आज मोटर दुर्घटना वाद संख्या 16/ 2012 मृतक मृतक कमेंद्र राम के पत्नी सुनैना कुवँर ग्राम परसिया पोस्ट कारा थाना जम्होर जिला औरंगाबाद को 25 लाख रुपए का मुआवजा राशि प्रदान किया गया। मृतक कमेंद्र राम की मृत्यु ग्राम लखन खाप मोड़ थाना जम्होर जिला औरंगाबाद के पास एनएच 98 पर टेंपो बीआर 26 सी 2285 से दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण हो गई थी। मृतक का कामेंद्र राम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सिपाही के पद पर कार्यरत था।
चेक प्रदान करते वक्त जिला जज ने कहा कि पैसे को परिवार के शिक्षा एवं भविष्य हेतु जमा करें और जरूरत अनुसार परिवार के विकास और बच्चों के विकास, शिक्षा हेतु खर्च करें।विदित हो कि उक्त वाद विगत 12 अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह के आधार पर बीमा कंपनी के द्वारा निस्तारित कराया गया था। जिला जज ने कहा राष्ट्रीय लोक अदालत वादों के निस्तारण के लिए बहुत ही सुंदर माध्यम है इस माध्यम के द्वारा सुलह के आधार पर तत्काल लोगों को लाभ मिल जाता है।