औरंगाबाद : ठनका गिरने से दो घायल , मदनपुर थाना क्षेत्र की घटना

0
IMG-20220929-WA0017

औरंगाबाद के मदनपुर में गुरुवार की दोपहर ठनका गिरने से दो युवक घायल हो गये हैँ।जिन्हे ईलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर मे भर्ती किया गया है।घटना मदनपुर प्रखंड के घटराईन गाँव के दक्षिण स्थित अहरा पर की है।

घायलों मे घटराईन निवासी स्व. रामसुंदर रिकियासन के पुत्र अवधेश मांझी और निर्मल भुइयाँ के पुत्र दीपू कुमार शामिल हैँ।परिजनों ने बताया कि,दोनो युवक जानवर चराने के क्रम मे घर लौट रहे थे तभी अहरा पर ठनका के चपेट मे आकर घायल हो गये।आनन फानन मे दोनो को ईलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर मे भर्ती किया गया है।जहाँ पर चिकित्सक डॉ.आयुष्मान के द्वारा ईलाज किया गया है।

संजीव कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed