औरंगाबाद :ठनका गिरने से पांच बकरी की मौत,पशुपालको में मायूसी

0
31ecbe11-993a-44fe-af77-ba22332f33d1

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी केताकी पंचायत में शुक्रवार को अचानक तेज आवाज के साथ ठनका गिरने से खेत में चर रही पांच बकरियों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना के बाद आसपास पहुंच गए। जानकारी अनुसार दोसमा गाँव निवासी शकुंतला देवी पति सूरजपत पासवान के साथ ही पास में उनकी बकरियां भी चर रही थी। उसी समय अचानक तेज आंधी और बिजली कड़कने ने लगी।

बारिश होता देख भींगने के डर से सभी लोग खेत से घर चले गए। तभी अचानक खेत में चर रहे बकरी पर ठनका गिरा। देखते ही देखते सभी बकरियों की मौत घटना स्थल पर ही गई। बगल के खेत में काम कर रहे कुछ लोग इस घटना को देखा तो शोर मचाते वहां पहुंचे। ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना सीओ को दे दी गई है। सीओ दीपक कुमार ने बताया कि ठनका से बकरी की मौत पर आपदा से सहयोग राशि दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed