औरंगाबाद : घरेलू बिजली में 11 हजार करंट आने से तीन मवेशी की मौत,आधा दर्जन ग्रामीणों के घरो में इलेक्ट्रॉनिक सामान की क्षति

0
577b4136-3477-4cb1-a26f-e130d863a77b

रफीगंज से एस कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के केराप पंचायत के दशरथ बिगहा गांव में शनिवार की सुबह में घरेलू बिजली एलटी लाइन में 11 हजार करंट आने से ललन यादव के घर के बाहर बंधे दो गाय एवं एक भैंस की करंट लगने से मौत हो गई। राजेश यादव के घर में इनवर्टर, मिंटू कुमार के घर मे फ्रिज, पंखा, सत्येंद्र यादव के घर में आग लग गई। जिसमें मुर्गा- मुर्गी की जलकर मर गयी। कृष्णा कुमार के घर में इनवर्टर, फ्रिज ,टीवी, कंचन यादव की घर में मोटर स्टार्टर, ललन यादव के घर में मोटर स्टार्टर व दो पंखा, रंजीत यादव के घर में मोटर एवं पंखा सहित अन्य घरों में भी क्षति हो गयी है।

पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश पासवान एवं पंचायत समिति सदस्य हस्सान सिद्दीकी घटनास्थल पहुंचकर पीड़ितों को आश्वासन दिए की हर संभव मदद किया जाएगा। फोन के माध्यम से बिजली विभाग के पदाधिकारी एवं पशु चिकित्सा पदाधिकारी ,थाना को इसकी जानकारी दी गई और आवेदन दिया गया। उन्होने कहा कि घंटों देर बिजली कटी रहती है। और हमेशा तार टूट जाने से किसी न किसी का क्षती होते रहती है। इस घटना में कई लोग बाल -बाल से बच गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed