औरंगाबाद :सुल्तानपुर गांव से 10 दिन से लापता हैं तीन नाबालिक, अभी तक नही मिला कोई सुराग,गांव में छाया रहा सन्नाटा,प्रशासन ने जनकारी देने पर इनाम का किया घोषणा

0
a72d4b4b-d797-4bba-bbff-130adb08eb1c

रफीगंज से एस कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के चरकावां पंचायत अंतर्गत सुल्तानपुर टोले जहीरगंज से 10 दिन पूर्व अचानक घर तीन निकली नाबालिक लड़कियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। 16 मई को अपने घर से ही दिन के लगभग 12 बजे दिनेश राम के 14 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी , जितेंद्र दास के 13 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी, एवं कमलेश दास के 15 वर्षीय पुत्री रुपा कुमारी एक साथ निकली जो आज तक वापस नही आयी । दिनेश दास ने बताया कि हमारी पुत्री और पडोस के रुपा कुमारी ,रानी कुमारी घर पर कहकर निकली कि बैंक जा रहे है। खाता खुलवाना है। शाम तक नहीं आयी तो काफी खोजबीन किये कोई पता नही चला तो उसी दिन रात में थाना जाकर जानकारी दिया। परिजनों तथा संभावित जगहों पर काफी खोजबीन किया।लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।तीनों आपसी परिवार से ही आते हैं।और सभी मजदूरी का काम करते हैं। पुष्पा कुमारी एवं रानी कुमारी 8वीं तथा रूपा कुमारी नौवीं की छात्रा हैं।

दिनेश दास ने मामले की1जानकारी देते हुए रफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।जिसमें पुलिस प्रशासन से तीनों बच्चीयों को खोजने की गुहार लगाई है। प्राथमिकी दर्ज होते ही रफीगंज पुलिस हरकत में आयी है। और संभावित जगहों पर खोजबीन कर रही है।लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिला है।इधर थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि अपने गांव से जब वह चली है उसकी रास्तों की सीसीटीवी फूटेज खंगाला जा रहा है।यही नहीं बस,ऑटो वालों से जानकारी जुटाई जा रही है।जल्द ही तीनों बच्चीयों को हम खोज लेंगे।एक साथ तीन बच्चीयों को लापता होने की खबर से गांव ही नहीं गांव के आप पास एवं शहर में कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।लोग काफी आशंकित हैं।इधर जिला पुलिस ने भी सम्बंधित बच्चियों की जानकारी देने पर इनाम की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed