Aurangabad:राऊरकेला के जामड़ीह टोल टैक्स से औरंगाबाद के युवक की शव बरामद,परिजनों मे मची चीख पुकार

0
IMG-20250517-WA0110

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा बाजार निवासी मोहम्मद कयुम खलीफा के पुत्र मोहम्मद दस्तगिर इदरिशी का शव राऊरकेला के जामड़ीह टोल टैक्स से बरामद हुआ है। वही युवक का शव पैतृक गांव पहुचते ही परिजनों मे चीख पुकार मच गयी। सड़क हादसे में टंडवा गांव निवासी युवक 30 वर्षीय युवक दस्तगीर की मौत के साथ ही घर का इकलौता चिराग बुझ गया। चार बहनों का एकलौता भाई दस्तगीर था, जिसकी मौत राऊरकेला के जामडीह टोल टैक्स के पास सड़क दुर्घटना में हो गयी।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया।परिजन आनन-फानन में वहां पहुंचे। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। सुबह जैसे ही मृतक का शव उसके पैतृक घर टंडवा गांव पहुंचा तो परिजनों की रुलाई से पूरा माहौल गमगीन हो गया।गांव में माहौल गमगीन है और ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देते हुए नियति को कोस रहे हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक सुन्दरगढ में रहकर हाईवा गाडी चलाने का कार्य करता था। जहां युवक गाडी लेकर सानिंदपुर से झारसुगुड़ा जाने के क्रम मे जामड़ीह टोल टैक्स के पास चालान को स्टाम्प कराने के लिए गाडी रोक उतरा था,इसी दौरान सड़क में एक अन्य गाडी चालक लापरवाही से वाहन चलाते उसे धक्का मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed