Aurangabad:दिल्ली में औरंगाबाद के बारह बीएलओ को मिला असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण

0
IMG-20250517-WA0255

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर औरंगाबाद जिले से 12 बी एल ओ को असेम्बली लेवल मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया गया। जिनमें नवीनगर से दो बीएलओ मोoपरवेज जो मध्य विद्यालय मनसारा और रमेश कुमार सिंह मध्य विद्यालय नवीनगर रोड में शिक्षक है।मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त मो परवेज आलम ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में औरंगाबाद जिले के 12 चयनित बूथ लेवल ऑफिसर ने हिस्सा लिया।

यह प्रशिक्षण 14 व 15 मई को नई दिल्ली स्थित भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान(IIIDEM) द्वारका में आयोजित की गई ।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने किया उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बिहार हरियाणा और दिल्ली के 371 फील्ड अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीएलओ लोकतंत्र की बुनियादी इकाई है। जिसकी भूमिका मतदाता पंजीकरण से लेकर घर-घर सत्यापन तक अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने घोषणा की की जल्द ही सभी बिलों को मानकीकृत पहचान पत्र जारी किए जाएंगे जिससे उनके कार्यों में सुविधा और प्रदर्शिता आएगी। जिले से चयनित 12 बीएलओ को असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण मिला जो अब जिले के अन्य बीएलओ को प्रशिक्षित करेंगे चयनित बीएलओ में मो० परवेज आलम, निर्भय कुमार सिंह ,रमेश कुमार सिंह ,विक्रम मेहता ,मो० इमरान रमेश ठाकुर सहित अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed