औरंगाबाद :बकाया पैसे के लिए हथियार लेकर हलुआई को धमकाने जा रहा युवक गिरफ्तार,22 हजार का था तगादा

Magadh Express:- औरंगाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला अन्तर्गत सभी थाना क्षेत्र अन्तर्गत सघन वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा हैं।

इसी क्रम में दिनांक-15.05.2025 को नगर थानान्तर्गत ओवरब्रीज के पास रामाबाँध बस स्टैंड की तरफ से आ रहे मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्तियों को वाहन जाँच करने हेतु पुलिस के द्वारा रोका गया एवं जाँच के क्रम में अनुज कुमार के पास से 01 देशी कट्टा बरामद करते हुए उक्त दोनों व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के कम में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया एवं अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि हलुवाई के पास 22,000 रू बकाया था जिसे वापस लेने हेतु कट्ट्टा को लेकर हलुवाई को धमकाने जा रहे थे।

इस संदर्भ में नगर थाना कांड संख्या-295/25 दिनांक-15.05.25, धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही हैं।
गिरफ्तारी-01. अनुज कुमार उम्र 18 वर्ष पे०-बिरेन्द्र राम सा०-रामाबाँथ बिगहा थाना-नगर जिला-औरंगाबाद।02. रौशन कुमार उम्र 18 वर्ष पे0-दुखिता राम सा०-रामाबाँध बिगहा थाना-नगर जिला-औरंगाबाद।