Aurangabad:रेलवे ट्रैक के समीप से महिला का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

0
maut

संदीप कुमार

Magadh Express: औरंगाबाद जिले के नवीनगर रोड रेलवे स्टेशन के पिपरा गांव के समीप रेलवे ट्रैक के समीप से एक अधेड़ महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।महिला हरे रंग की नाइटी पहनी हुई थी। नवीनगर रोड रेलवे स्टेशन प्रबंधक पौलूस हेंब्रम ने बताया कि सुबह 6 बजे के करीब सूचना मिली कि पिपरा गांव के समीप रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ है।सूचना पर आर पी एफ और जी आर पी की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर मुआयना किया । चुकी यह क्षेत्र रेलवे के क्षेत्राधिकार में न रहने के कारण शव को नवीनगर थाना पुलिस को सौप दिया गया।वही सूचना पर नवीनगर थाना पुलिस पहुंचकर आवश्यक प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि महिला की पहचान झारखंड के बोकारो जिला थाना आई ई एल निवासी गोमिया के माजदा खातून के रूप में हुई है । महिला की मौत संभवतः ट्रेन से गिरने के दौरान हुई होगी। वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतका माजदा खातून की कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। बड़ा भाई फिरोज अख्तर दिल्ली के ही एक निजी कंपनी में जॉब करता है। कुछ दिन पहले उसकी मां इलाज कराने के लिए बड़े बेटे के पास दिल्ली चली गयी। जब उसका इलाज संपन्न हो गया तो दो दिन पहले उसे घर ले जाने के लिए दिल्ली चला गया। इसके बाद वह गरीब रथ ट्रेन से लौट रहा था।

इसी दौरान नवीनगर रेलवे स्टेशन से तीन किलोमीटर आगे पिपरा अंडरपास के समीप किसी तरह उसकी मां ट्रेन से गिर गयी। छोटे बेटे ने बताया कि जब ट्रेन लातेहार पहुंची, तो नींद खुली तो देखा कि उसकी मां नहीं है। ट्रेन की कई बोगी में खोजबीन करने के बाद भी मां नहीं मिली तो रेलवे में शिकायत की। अन्य परिजन भी बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर दोनों का इंतजार कर रहे थे। स्टेशन पर परिजन आसिफ को अकेला देख उसकी मां के बारे में पूछा तो आसिफ ने घटना की जानकारी दी। कुछ देर बाद रेलवे की टीम से परिजनों को नवीनगर में एक शव होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर परिजन नवीनगर पहुंचे और शव की पहचान की। हालांकि, महिला की ट्रेन से गिरकर कैसे मौत हुई इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed