Bihar:ड्रीम 11 के नाम पर फ्रॉड,बड़े गैंग का खुलासा,शातिरों ने बना रखा था अपना ऑफिस

Magadh Express:-आईपीएल में ड्रीम इलेवन के नाम पर सट्टा लगाकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक बड़े गैंग को बिहार के मुजफ्फरपुर साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मझौलिया रोड स्थित एक मकान में अलग-अलग जिलों के साइबर शातिरों ने अपना ऑफिस बना रखा था। पुलिस ने छापेमारी कर गोपालगंज और सीवान जिले के तीन शातिरों को दबोचा है।
पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से 10 अलग-अलग बैंक खातों से जुड़े एटीएम कार्ड, अन्य बैंकिंग कागजात, ठगी में इस्तेमान किए जाने वाले आठ मोबाइल, 65 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है। गिरोह में शामिल चौथे शातिर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम सीवान में छापेमारी कर रही है। यह जानकारी सायबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी हिमांषु कुमार ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को दिया।
पुलिस के अनुसार इस फ्रॉड के धंधे में लगे साइबर अपराधी ज्यादा पैसे हारने वाले लोगों को कम पैसा में ज्यादा वापस करने की गारंटी देते है और वादा करते है और उनका वो पैसा भी डूब जाता है ,इनका वादा सिर्फ एक धोखा होता है ।पकड़े गए सभी आरोपियों ने अब तक सौ से ज्यादा लोगों के साथ ठगी किया है ।