औरंगाबाद :सोन नदी के किनारे बना था भट्ठी, पुलिस ने की छापेमारी, 5000 जावा महुआ व उपकरण किया नष्ट, महुआ शराब बरामद

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोइरीडीह सोन नदी के किनारे स्थित एक महुआ शराब भट्टी पर छापेमारी की। जहां से कई किलो जावा महुआ बरामद किया है। पुलिस की छापेमारी से पहले भट्टी संचालक फरार हो गया। इस संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर महुआ शराब भट्टी का संचालन किया जा रहा है।
सूचना पर पुलिस उक्त भट्टी में छापेमारी कर लगभग 5000 लीटर जावा महुआ बरामद किया। पुलिस ने मौके पर ही बरामद जावा महुआ सहित भट्टी को नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने उक्त कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर की है।
मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष के प्रभार मे रहे सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की सोन नदी के किनारे महुआ शराब की भट्टी संचालित किया जा रहा है।. इसकी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी के दौरान भट्ठी को नष्ट कर दिया है। इस दरम्यान पुलिस ने 5000 लीटर जावा महुआ को जमींदोज कर महुआ शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री को जलाकर नष्ट कर दिया है।
पुलिस ने मौके से 80 लीटर महुआ देसी चुलाई शराब बरामद किया गया। जबकि त्श्कर मौके से फरार हो गए।पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफीयाओं में हडकंप मच गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर शराब का निर्माण और भंडारण करने में जुटे हैं, लेकिन पुलिस तस्करों के मंसूबे को विफल कर दिया।इस अभियान में एल टी एफ प्रभारी सह पी टी सी रूप कमल सिंह समेत पुलिस के जवान भी शामिल थे।