औरंगाबाद :अवैध देशी महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। उसके पास से शराब की बरामदगी की गई है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान औरंगाबाद जिला के नवीनगर थाना क्षेत्र के महुअरी गांव निवासी जितेन्द्र चौहान के रूप में हुई है। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष के प्रभार में रहे सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र मे शराब बिक्री की जा रही है।
सूचना पर अपर थानाध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद ने पुलिस दल बल के साथ छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान छुपाकर रखी गयी शराब की बरामदगी की गई। जिसमें मौके से 5 लीटर देशी महुआ चुलाई निर्मित शराब बरामद किया गया। शराब को जप्त कर थाना लाया गया। गिरफ्तार शराब धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।