Aurangabad: सड़क दुर्घटना में महिला की मौत मामले में गाडी चालक व मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज,चालक गिरफ्तार,पुलिस ने किया गाड़ी जप्त

संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में मृत महिला की पहचान जसीया देवी के रूप में हुई थी, महिला की मौत के बाद पुलिस ने अब इस मामले में मामला दर्ज कर आरोपी गाडी चालक बक्सर जिला के नावानगर थाना क्षेत्र के चनवट गांव निवासी राम अयोध्या सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वही गाडी को जप्त किया गया है। इस मामले में पुलिस ने गाड़ी के मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। टंडवा थाने की पुलिस को रामनगर के पास एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। जिस पर तुरंत ही 112 व थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने गाडी को मौके पर खड़ा पाया. वहीं, गाड़ी चालक को लोगों ने पकड़ रखा था, जिसे उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपी ड्राइवर खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहा था. जब वह रामनगर बाजार क्रॉस कर रहा था तो उसने गाड़ी से पेड में टक्कर मार दी. जिसमें उसकी की चपेट में दो लोग आ गए थे। जिनमें से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान रामनगर गांव निवासी जसीया देवी पति भिखर चौधरी के रूप में हुई है। वहीं. इस मामले में घायल की पहचान बरई खाप गांव निवासी वृक्ष पासवान के पुत्र विनोद पासवान के रुप में हुई है, जिनकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है।मामले में स्थानांतरित थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने बताया कि महिला के पति भिखर चौधरी के आवेदन पर मामला दर्ज कर चालक को हिरासत मे लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वाहन को जप्त कर थाना लाया गया है। शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनो को सौप दिया गया।आगे की कार्रवाई की जा रही है।