औरंगाबाद :समाहरणालय परिसर में एनडीआरएफ टीम के द्वारा भूकंप से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल व प्रदर्शनी
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद समाहरणालय परिसर में सुरक्षा प्रोग्राम के तहत एनडीआरएफ टीम के द्वारा भूकंप से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल व प्रदर्शनी लगाकर जागरूक किया गया।सहायक कमांडेंट (एनडीआरफ) के नेतृत्व में जवानों ने मॉक ड्रिल किया। सर्वप्रथम डेमो के माध्यम से आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं की जानकारियों दी गई। इसके बाद भूकंप आने पर झुके ,ढके व पकड़े ड्रिल का प्रशिक्षण व अभ्यास कराया गया । “झुको, ढको और पकड़ो” तकनीक पर विशेष चर्चा करते बताया गया कि अगर भूकंप आती है तो सबसे पहले किसी मजबूत टेबल या पलंग के नीचे छिपकर सिर को ढक ले और उस टेबल या पलंग को मजबूती से़ हाथों से पकड़ कर रुके रहे।
कमांडेंट ने बताया कि विभिन्न प्रकार के आपदाओं में जोखिम को कम करने के लिए आवश्यक है कि आपदा प्रबंधन तैयारी व कार्यवाही योजनाओं को सुचारू रूप से तैयार किया जाए तथा इसे अमल में लाया जाए। टीम के कुशल सदस्यों ने बच्चों को भूकंप के पूर्व, भूकंप के दौरान व भूकंप के बाद के लिए एक्शन प्लान को विस्तार से बताया गया। अंत में भूकंप आने के घटना का हूटर बजाकर मंचन किया,
इस मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदा की स्थिति मेंअधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों से अवगत करवाया गया।इस मौके पर अपर समाहर्ता आपदा उमेश पंडित, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय-1), प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा श्रीमती रत्ना प्रियदर्शनी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती श्वेता प्रियदर्शी, वरीय उप समाहर्ता मेराज जमील,, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी पप्पू राज,स्काउट एंड गाइड एवं एनसीसी के बच्चे शामिल रहे।