औरंगाबाद :तेजस्वी का नीतीश पर बड़ा वार, थक चुके है नितीश कुमार ,साढ़े तीन आदमी चला रहे सरकार
मगध एक्सप्रेस :-बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज औरंगाबाद पहुँचे जहां उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित किया । तेजस्वी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यह कार्यक्रम कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम है ,यह बिहार के सभी जिलों में चल रहा है और अब यह कार्यक्रम अंतिम चरण में है। कार्यक्रम का उद्देशय है कि बूथ ,पंचायत ,जिला और जमीनी स्तर के जो कार्यकर्ता है उनसे सीधा संवाद स्थापित करना है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो कई नई योजनाए लाइ जायेगी। महिलाओ से संवाद के बाद हमलोगो ने निर्णय लिया है कि बढ़ती महंगाई ,बढ़ती गैस सिलेंडर के दाम और जीएसटी के कारण और महिलाओ से वार्ता के बाद हमलोगो ने एलान किया है कि माई बहन योजना के तहत सीधे महिलाओ के खाते में 2500 रुपया हर महीने भेजा जाएगा। और सरकार बनने के एक महीने के अंदर इस योजना की शुरुआत करेंगे। बिहार में जो बिजली का रेट है वो पुरे देश में सबसे महंगा है ,200 यूनिट फ्री बिजली भी मिलेगी और वृद्धा पेंशन सहित अन्य पेंशन में बढ़ोत्तरी किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि न्याय के लिए अधिकारों के लिए जो छात्र आंदोलन कर रहे है उन्हें पिटा जा रहा है। आपराधिक घटनाएं बढ़ी है ,सभी थाना ब्लॉक में भ्रस्टाचार बढ़ा हुआ है ,बिना पैसे के कहीं काम नहीं हो रहा है। सभी तरह के सवालों को लेकर हमलोग जनता के बिच जायेगे। आगे कहा कि मुख्यमंत्री यात्रा में है जिनका नाम प्रगति यात्रा रखे है मगर वो दुर्गति यात्रा है। मुख्यमंत्री का महिलाओ के प्रति दिया गया बयान बिहार को शर्मसार करने वाला है। अब यह स्पष्ट हो गया है कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से थक चुके हैं,और रिटायर्ड अधिकारियों के साथ बिहार अब चलने वाला नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा और तीखा वार किया है। कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत औरंगाबाद आए तेजस्वी को यहां प्रेसवार्ता में कहा कि बिहार में नीतीश कुमार नही बल्कि साढ़े तीन लोग सरकार चला रहे है। उन्होने कहा कि सीएम से भी उपर सुपर सीएम है। वह सुपर सीएम डीके बॉस है। हालांकि उन्होने डीके बॉस के नाम का खुलासा करने से परहेज किया।