औरंगाबाद ; जिलाधिकारी ने जनतादरबार में सुनी समस्याएं ,त्वरित निष्पादन का निर्देश

0

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का सुनवाई किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा कुल-05 ग्रामीणों की समस्या सुनवाई करते हुए त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के पास परिवाद पत्र भेजते हुए यथाशीघ्र मामला को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।


दायर परिवार वाद पत्र में सागर शर्मा, ग्राम पहरा, पो०+थाना-रिसियप द्वारा पुत्र एवं पुत्रवधु के द्वारा खाना पीना नहीं देने एवं मार पीटकर घर से निकाल देने के संबंध में, शत्रुध्न चौधरी, पता-विराटपुर, वार्ड नं०-30, द्वारा मछली मंडी में दुकान नहीं मिलने के संबंध में, यशवंत कुमार, ग्राम-सायापरसा, प्रखण्ड-नवीनगर द्वारा पैक्स अध्यक्ष, शशांक संघ द्वारा एम०सी०पी० पर धान नहीं खरीदने के संबंध में,सुरेन्द्र कुमार सिंह, सदस्य, कार्यक्रम 4 कार्यान्वयन समिति, जनता दल यू, के द्वारा नवीनगर अंचल अन्तर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चरण के भवन निर्माण हेतु 15000 वर्ग फीट भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में एवं सुरेन्द्र कुमार सिंह, सदस्य, कार्यकम कार्यान्वयन समिति, जनता दल यू द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा कार्यक्रम में नवीनगर प्रखण्ड अन्तर्गत नव निर्मित पावर ग्रीड (सोनौरा 132/33 के0वी0एस एवं ग्राम पंचायत सोनौरा में नव निर्मित पंचायत सरकार भवन को उद्घाटन कराने के संबंध परिवाद पत्र का सुनवाई किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed