औरंगाबाद : जिलाधिकारी ने की पंचायती राज विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक

0

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) के द्वारा पंचायती राज विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया।बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के तहत अबतक निर्गत कार्यादेश एवं उनके आलोक में लगाये गये सोलर स्ट्रीट लाईट, ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों के. ऑनलाईन अंकेक्षण में हुई प्रगति, पंचायत सरकार भवन के निर्माण की प्रगति, महालेखाकार पटना के अंकेक्षण दल द्वारा अंकेक्षण के उपरांत दर्ज आपत्तियों का निराकरण में हुई प्रगति, षष्टम राज्य वित्त आयोग एवं पंन्द्रहवी वित्त आयोग के अर्न्तगत प्राप्त आवंटन, ली गई योजनाओं एवं उनके भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गयी।

समीक्षोपरान्त सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों को उपर्युक्त सभी योजनाओं एवं कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया।बैठक में श्री इफ्तेखार अहमद, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, औरंगाबाद, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, औरंगाबाद एवं श्री विनोद कुमार, अपर जिला पंचायत राज पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed