औरंगाबाद :सड़क किनारे पैदल चल रहे युवक को अज्ञात मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर,बेहतर इलाज के लिए रेफर
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस -औरंगाबाद जिले में सड़क किनारे पैदल चल रहे एक युवक को एक अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी।जिसमे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया।घटना सोमवार की दोपहर मदनपुर थाना क्षेत्र के रामराज बिगहा गाँव के समीप राजकुमार डेरा मोड़ पास की है।
जख्मी युवक की पहचान सहियारी गाँव निवासी रामलगन भुइयां के पुत्र बिनोद रिकियासन के रूप मे हुई है।घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उक्त युवक को सीएचसी मदनपुर मे भर्ती किया गया।जहाँ पर ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डॉ.कुमार जय के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है।