विद्युत कार्यपालक अभियंता का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित, सहायक अभियंता परियोजना और एसटीएफ को भी स्थानांतरण उपरांत दिया गया सम्मान
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल औरंगाबाद के विद्युत कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार के सेंट्रल स्टोर आरा स्थानांतरण उपरांत आज विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय परिसर में विद्युत कर्मियों ने भव्य समारोह आयोजित कर कार्यपालक अभियंता को विदाई दी।ज्ञात हो कि विगत दिनों बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड पटना ने अधिसूचना जारी कर औरंगाबाद के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार को सेंट्रल स्टोर आरा स्थानांतरित कर दिया था ।
उनके साथ साथ औरंगाबाद के सहायक अभियंता परियोजना राजीव कुमार को शेखपुरा तथा सहायक अभियंता एसटीएफ संतन कुमार कौशल को कैमूर स्थानांतरित किया गया है जिसके उपलक्ष में शनिवार को प्रमंडल कार्यालय परिसर,औरंगाबाद कार्यालय में भव्य विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया|
उक्त कार्यक्रम में विधुत कार्यपालक अभियंता, टी आर डब्लू, बारुन श्री सुमित कुमार , दाउदनगर के कार्यपालक अभियंता मो मुख्तार आलम , सहायक अभियंता बारुन नीरज प्रभाकर, देव सहायक अभियंता शिवरतन लाल , नबीनगर सहायक अभियंता गौतम कुमार एवं औरंगाबाद के सहायक अभियंता राहुल कुमार के साथ साथ कनीय अभियंता राजू गुप्ता, निखिल कुमार,प्रियकंचन निराला, राजा कुमार, राकेश कुमार , संतोष कुमार,मनोज कुमार,अजीत रंजन और सभी विधुत कर्मी ,मानवबल, मीटर रीडर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कनीय अभियंता विश्वेंद्र सिंह तथा मनीष कुमार सिंह ने किया।