औरंगाबाद : प्राण-प्रतिष्ठा सह लक्ष्य चंडी महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन व ध्वजारोहण
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के केरका पंचायत के बसंतपुर गांव में लक्ष्य चंडी महायज्ञ सह देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर यज्ञमंडप स्थल में भूमि पूजन व ध्वजारोपण का कार्य किया गया। भूमि पूजन व ध्वजारोपण का कार्य आचार्य राघवेन्द्र शास्त्री जी महाराज के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बिच किया गया।मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि यज्ञ से लोगों में भक्ति की भावना बढ़ती है। साथ ही पूरे क्षेत्र का वातावरण भी भक्तिमय हो जाता है। तत्पश्चात ध्वज को पूरे गांव का भ्रमण कराया गया।
इस दौरान बजरंग बली की जय, जय श्री राम, राम लखन जानकी जय बोलो हनुमान की के नारों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। ध्वज परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।यज्ञ स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के दौरान पूज्य स्वामी राघवेन्द्र शास्त्री जी महाराज के सानिध्य में पूजन सम्पन्न हुआ। वही शास्त्री जी के द्वारा सभी ग्रामवासियो को शपथ दिलवाये व बताये की आज से सभी ग्रामवासियो को शुद्धता बरतना होगा व आज से यज्ञ का शुभारंभ किया गया है। आपलोग आज से भिक्षाटन का कार्य कर सकते है। यज्ञ सम्बंधित सभी कार्य जैसे यज्ञशाला का कार्य आदि सभी कार्य को करने के लिए मुक्त है। वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया की हमलोग इस यज्ञ मे काफी शुद्धता के साथ कार्य को करेंगे। वही इस मौके पर केरका पंचायत के व बसंतपुर गांव के हजारों श्रद्धालू भक्त मौजूद रहे!