औरंगाबाद :समाजसेवा में जुटे समाजसेवी व संगठन निभा रहे महत्वपूर्ण सामाजिक भूमिका,शक्ति मिश्रा फाउंडेशन हर जरुरतमंदो तक लगातार पहुंचा रही मदद

0
473028273_8783324011717107_2301630707423286226_n

मगध एक्सप्रेस :जीवन में संस्कारों का बड़ा महत्व है। ऐसा ही एक संस्कार है समाजसेवा का भाव। निस्वार्थ भाव से यथासंभव जरूरतमंद की मदद और समाजसेवा करना हमारे संस्कारों की पहचान कराता है। समाजसेवा के लिए किसी पद की आवश्यकता नहीं रहती। यदि पद लिया हो तो उसका महत्व समझकर अपने दायित्व का निर्वहन करना ही सच्चे समाजसेवी का धर्म होता है।उक्त बातें कहना है जिले के युवा समाजसेवी सह शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के चेयरमैन शक्ति मिश्रा का।

जिले की प्रसिद्ध समाजसेवी संगठन शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के बैनर तले हर जरुरतमंदो तक मदद पहुंचाने का कार्य निरंतर जारी है। यही कारण है कि समाजसेवी शक्ति मिश्रा को लोग शक्ति बाबा के नाम से पुकारते है। शक्ति मिश्रा पिछले कई वर्षो से लगातार अपमी कमाई से समाजसेवा के क्षेत्र से जुड़े हुए है और लगातार हर गरीब गुरबों तथा जरुरतमंदो तक हर संभव मदद पहुंचा रहे है। उनकी टीम जिले लगातार इस दिशा में कार्य कर रही है।

शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के द्वारा निम्नलिखित गरीब परिवारों को महीने का राशन का सहायता पहुंचाया गया।1.केताकी दिव्यांग परिवार नंदलाल कुमार माता 2.मुल्करानी कुंवर वार्ड नंबर 7 पश्चिमी केताकी3.इंद्रजीत चौरसिया ,एरौरा बरई बीघा( एरौरा)4. शांति देवी ,महुआदोहर (एरौरा)5. विमला कुंवर चट्टी बाजार वार्ड नंबर 12 (इसरौर)6. सूरज कुमार सूरदास जी चट्टी बाजार वार्ड नंबर 12 (इसरौर)7. छेदी पासवान सूरदास जी ग्राम इसरौर टिकरी बिगहा8. रेणु कुंवर जीवा बिगहा मोड़ चाय की दुकान (सरगांव)9. सुनैना कुंवर ,सिलाड कला (इसरौर)10.शकीला खातून, सिलाड कला (इसरौर)11.पनमा कुंवर ,जुड़ा बीघा ( इसरौर)12.सोनमतिया कुंवर,परसा (हसौली)13.सियाराम चौरसिया बरई बीघा (देव नगर पंचायत)14. इंद्रदेव सिंह सिलाड़ खुर्द (सरगांव) तक राशन पहुँचाया गया है।

समाजसेवी शक्ति मिश्रा ने आगे कहा कि समाज सेवा का महत्व इस वजह से है कि इससे व्यक्ति और समाज दोनों का कल्याण होता है . समाज सेवा में मानवतावाद को महत्व दिया जाता है. समाज सेवा करने से व्यक्ति का मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य बेहतर होता है. समाज सेवा करने से व्यक्ति में आत्म-सम्मान बढ़ता है और उसे अपने जीवन में उद्देश्य और संतुष्टि मिलती है.समाजसेवा के क्षेत्र में शक्ति मिश्रा के इस कार्य को बढ़ाने में उनकी टीम के समाजसेवी सौरभ सिंह ,उमेश प्रजापति सहित पूरी टीम लगातार क्षेत्र भ्रमण कर लोगो का ख्याल रखते हुए उनतक मदद पहुंचा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed