Aurangabad:अनुमंडल बनाओ संघर्ष मोर्चा ने बैठक कर लिये कई निर्णय

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के पंचदेव धाम अवस्थित माँ गायत्री मन्दिर परिसर में नवीनगर को अनुमंडल बनाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अहम बैठक की गई। बैठक में प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष संतन सिंह ने की व संचालन समिति सचिव शंकर प्रसाद ने किया। बैठक में नवीनगर को अनुमंडल बनाने को ले कैसे संघर्ष किया जाए, जिसके लिए रणनीति तैयार की गई। सभी जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से कहा कि इस संघर्ष को और तेज किया जाए। नवीनगर को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर 7 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया जो सभी के सहयोग से सफल रहा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रखंड के सभी गांवों से लोगों को अनुमंडल बनाने के लिये जगाया जाए। साथ ही कहा कि जब तक यह मोर्चा अपना संघर्ष तेज नहीं करेगा, कोई सुनने वाला नहीं है। हस्ताक्षर करा आवेदन को मुख्यमंत्री, डीएम व ग्रामीण विकास मंत्री को अनुमंडल बनाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा भेजा जाएगा। साथ ही कई जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अनुमंडल बनाने को ले सड़क पर भी उतारना पड़े तो हम लोग तैयार हैं।वही बैठक मे संघर्ष समिति को विस्तार करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बैठक में मृत्युंजय सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, दिवाकर चंद्रवंशी, रविन्द्र पाण्डेय, सुजीत कुमार सिंह ,डब्लू तिवारी, धनंजय पांडेय, सरजू सिंह,शंकर ठाकुर, विश्वनाथ सिंह ,श्रीराम पांडेय,बालमुकुन्द सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed