Aurangabad: क्रोध में आकर पति ने कर दी पत्नी की हत्या,हत्यारोपी पति गिरफ्तार
Magadh Express: औरंगाबाद पुलिस का महिलाओं से संबंधित अपराध के प्रति शून्य सहनशीलता निति के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
दिनांक-11.01.2025 की सुबह करीच 4:30 बजे जम्होर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम-रघुनाथपुर में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी हैं।
उक्त सूचना पर औरंगाबाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंच कर आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया गया एवं शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया।
तत्पश्चात् FSI. टीम के द्वारा साध्य संकलन की कार्रवाई की गई।इस संदर्भ में जम्होर थाना कांड संख्या-11/25, दिनांक-11.01.2025 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया।
औरंगाचाद पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी नामजद अभियुक्त (पति) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराय स्वीकार किया एवं उक्त अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी-रमेश मौर्या पे०-लल्लू मेहता सा०-रघुनाथपुर थाना-जम्होर जिला औरंगाबाद।बरामदगी-• घटना में प्रयुक्त 01 कुल्हाड़ी।