Aurangabad: आपसी रंजिश में मारपीट,एक की मौत, एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के खुदवां थाना अंतर्गत ग्राम-लसरा मोड़ के पास मारपीट की घटना में एक युवक की मृत्यु होने के संबंध में औरंगाबाद पुलिस का आधिकारिक बयान आया है । पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि खुदवां थानांतर्गत ग्राम-लसरा मोड़ के पास आपसी रंजीश में मारपीट की घटना हुई है। जिसमें एक युवक घायल हो गया है।
उक्त सूचना पर औरंगाबाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंच कर सर्वप्रथम घायल व्यक्ति को ईलाज हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया। तत्पश्चात् आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया गया।
उक्त घायल व्यक्ति को बेहतर ईलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर किया गया जहाँ ईलाज के कम उनकी मृत्यु हो गई है।तत्पश्चात FSL टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई। इस संदर्भ में खुदवां थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जा रही हैं।
कांड की गंभीरत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा अनु०पु०पदा० दाउदनगर के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन कर त्वरित उभेदन हेतु निर्देशित किया गया। कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चि कर ली जाएगी।