औरंगाबाद : शराब पीकर हंगामा कर रहा एक गिरफ्तार
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के समीप से शराब के नशे में धुत एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति औरंगाबाद जिला के नवीनगर थाना क्षेत्र के सिमरी जैतिया गांव निवासी उपेन्द्र सिंह को गुप्त सुचना के आधार पर मौके से गिरफ्तार किया गया है। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया की थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के समीप से उक्त व्यक्ति शराब के नशे में धुत्त था।
गुप्त सुचना के आधार पर तत्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से गिरफ्तार किया गया है। जिसकी मेडिकल जांच कराया गया जहां चिकित्सकों ने शराब पिने की पुष्टि की है।इसके बाद पकड़े गए शराबी के विरुद्ध बिहार राज्य मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उक्त शराबी को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वही छापेमारी अभियान में एस आई कामिनी कुमारी समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।