औरंगाबाद :दशहरा को लेकर उपहारा और टंडवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

0
बैठक

गौतम /संदीप

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के उपहारा थाना परिसर में शनिवार को शांति सह निगरानी समिति की बैठक थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में दशहरा पर्व को शांति एवं भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस की पैनी नजर चप्पे चप्पे पर है, हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए किसी तरह का कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाली है।एएसआई महेंद्र तिवारी,पुर्व प्रमुख मुन्ना सिंह, उपहारा मुखिया चन्दभूषण कुमार गुड्डू,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर मिश्रा, उपहारा सरपंच राम कुमार,विनय कुमार सिंह, जितेन्द्र राम,वार्ड सदस्य श्रवण सिंह,अजय शर्मा,उत्तम उपाध्याय, सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

वहीँ नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिवों ने भाग लिया। इस दौरान बैठक में शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा की शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पुलिस टीम लगातार अतिरिक्त गश्त करेगी। जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। उन्होंने पूजा समितियों से अपील किया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा का आयोजन करें। उन्होंने कहा कोई भी शरारती तत्व आपसी सद्भावना को बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसकी सूचना थाना को दे। बैठक में सभी पूजा समितियों के लोगों ने अपनी अपनी बातों को रखा। इस दौरान अभय वैध,राम प्रसाद राम,मुन्ना अग्रवाल,मोहम्मद मुमताज अली समेत कई जनप्रतिनिधि समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed