Aurangabad :शोक सभा आयोजित कर गजना न्यास समिति के पूर्व सचिव को दी श्रद्धांजलि
संदीप कुमार
Magadh Express: औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के सुप्रसिद्ध शक्ति पीठ गजना धाम मंदिर परिसर मे महंतअवध बिहारी दास की अध्यक्षता में शोक सभा अयोजित कर गजना न्यास समिति धाम के पूर्व सचिव रामप्रवेश बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। रामप्रवेश बाबू की आकस्मिक निधन 1 जनवरी को हो गई थी।
गजना धाम न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि सर्वप्रथम रामप्रवेश बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर शोक सभा की शुरुआत की गई। इस दौरान न्यास समिति के सदस्य और अन्य लोगों ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे प्रारंभ से ही सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले व्यक्ति थे । शिक्षा के विकास हेतु उच्च विद्यालय स्थापित करने में इनकी अहम भूमिका थी ।
वे आजीवन गजना धाम की सेवा करते रहे ।वही गजना धाम में आने वाले हर भक्तों को उनके द्वारा पुरा ख्याल रखा जाता था। सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि रामप्रवेश बाबू सामाजिक सरोकार रखने वाले गजना धाम के सच्चे सेवक थे। उनके चले जाने से धाम को अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई संभव नहीं है ।
अंत में उनकी दिवंगत आत्मा की शांति प्रदान करने और इस विपत्ति को परिवार को सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे। इस दौरान जिला पार्षद हरी राम,भृगुनाथ सिंह, शैलेन्द्र सिंह,दुधेश मेहता, अरविंद पासवान, राजकुमार रजक,लुटकुन पासवान, प्रदीप कुमार सिंह, मिथलेश चन्द्रवंशी, अरुण मेहता सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।