औरंगाबाद :दो पक्षो के बिच मारपीट ,2 घायल

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के महदुआ गांव में दो पक्षो के बिच मारपीट की घटना घटी है। मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए। जिसे ग्रामीणों ने घायल को ईलाज के लिए नवीनगर रेफरल अस्पताल में लाया । जहाँ चिकित्सकों ने घायलों का ईलाज किया। वही मारपीट की घटना में रिकेश कुमार तथा उनकी पत्नी संगीता देवी घायल है। मामले में घायल रिकेश पासवान ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें अपने बड़े भाई महदुआ गांव निवासी विनय पासवान सहित दो अन्य को आरोपित बनाया है। उक्त सभी पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है।
मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया की घायल रिकेश पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है। मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है। मामले में तत्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विनय पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वही छापेमारी अभियान में एस आई मणि भूषण पासवान समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
