Aurangabad :छकरबंधा नजदीक दोमुहान और बंदरवा पहाड़ के पास कुल 04 प्रेशर I.E.D जप्त,विनष्ट किया गया

0
IMG-20241222-WA0060


Magadh Express:औरंगाबाद जिले में केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल की कोबरा-205, बटालियन एवं मदनपुर थाना की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुये बड़ी सफलता मिली है।

संयुक्त रूप से चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत मदनपुर थानान्तर्गत छकरबंधा नजदीक दोमुहान और बंदरवा पहाड़ के पास कुल 04 प्रेशर I.E.D (03-03 एवं 04-04 कि०ग्रा० का) बरामद कर मौके पर विनिष्ट किया गया ।

नक्सलियों के गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, औरंगाबाद के निर्देशन में सी.आर.पी.एफ की कोबरा-205 बटालियन के सहायक समादेष्टा, श्री सुभाष यादव एवं अपर पुलिस अधीक्षक अभियान श्री दिवेश मिश्रा के नेतृत्व में मदनपुर थाना की पुलिस टीम के साथ चलाये जा रहे संयुक्त रूप से अभियान के तहत दिनांक-21.12.24 को चकरबंधा नजदीक दोमुहान और बंदरवा पहाड़ के नजदीक से 04 Pressure IED, (03-03 एवं 04-04 कि०ग्रा० का) बरामद किया गया।

बरामद Pressure IED यथावत स्थान पर ही सुरक्षात्मक तरीके से विनष्ट कर दिया गया। पुलिस बल द्वारा किये गये संयुक्त कारवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed