औरंगाबाद :निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने में पैनल अधिवक्ताओं की भूमिका अहम ,आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में ब़ड़ी सक्रियता से निभायेंगें पैनल अधिवक्ता अपनी भूमिका-सचिव

0

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, सुकुल राम द्वारा आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रकोष्ठ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अन्तर्गत सूचीबद्ध सभी पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गयी जिसमें सचिव के द्वारा पैनल अधिवक्ताओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रदान की गयी भूमिका को सराहा गया तथा कहा गया कि निःशुल्क विधिक सहायता में आपकी भूमिका काफी अहम है और आप लोग इसे निरंतर करते आ रहे हैं। विधिक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगो का हक और अधिकार से अवगत कराने के लिए आप लोग अपने क्षेत्र में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए समूचे क्षेत्र के लोगो को लाभान्वित करतें है जिससे कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रति लोगो में काफी विश्वास पैदा हुआ है और इस कार्य को आप लोगो को निरंतर करते रहना है।


सचिव द्वारा सभी पैनल अधिवक्ताओं को राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने स्तर से पहल करते हुए अधिक से अधिक सुलहनीय वादों के निस्तारण के लिए सक्रिय सहभागिता हेतु निदेशित किया गया साथ ही उन्हें आगामी 14 दिसम्बर, 2024 को आयोजित वर्ष के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सुलहनीय आपराधिक वादों को अपने स्तर से निष्पादन करवाने का निर्देश दिया गया ताकि यह राष्ट्रीय लोक अदालत यादगार साबित हो सके। जिसपर सभी पैनल अधिवक्ताओं ने अपने स्तर से पहल करते हुए सुलहनीय वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक निस्तारण करने में अपनी पुरी क्षमता के साथ सहयोग करने में अपनी सक्रिया भूमिका निभाने के लिए सहमति प्रदान करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया। सचिव द्वारा बताया गया कि 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है और 12 बेंच के माध्यम से वादों का निस्तारण किया जाएगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed