औरंगाबाद : जिलाधिकारी ने की बैठक ,लंबित आवासों को दिसंबर तक पूर्ण करने का निर्देश

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। उक्त के आलोक में जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद ने बताया कि वित्तीय वर्ष-2024-25 में जिन लाभुकों को आवास दिया गया है उनमें से 70% को second किस्त उपलब्ध करा दिया गया है। शेष लाभुकों के द्वारा भी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, एवं जल्द ही उन्हें द्वितीय किस्त उपलब्ध करा दिया जायेगा। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि सभी लंबित आवासों को दिसम्बर तक पूर्ण करा लिया जाय। उन्होंने यह भी निदेश दिया कि मुख्यमंत्री आवास सहायता एवं मुख्यमंत्री आवास योजना का कार्य दिसम्बर तक हर हाल में पूर्ण करा लिया जाय ।

उन्होंने प्रत्येक आवास पर्यवेक्षक को प्रतिदिन शौचालय निर्माण कराने का निदेश दिया इसके बाद उनके द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा की एवं निदेश दिया कि लाभुकों को ससमय प्रोत्साहन राशि भुगतान करें एवं गाँवों को स्वच्छ बनाने के लिए कर्मीयों को क्षेत्र में कार्य करने की सलाह दी।उन्होनें समुदायिक स्वच्छता परिसर को क्रियाशिल बनाने का निदेश दिया। मनरेगा की समीक्षा करते हुए उन्होंने हरेक पंचायत में खेल मैदान निर्माण कि अविलंब कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया उन्होंने मनरेगा योजना के तहत आधार सीडिंग, आवास पूर्णता, वृक्षारोपण, इत्यादि के कार्य को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया।बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक डी0आर0डी0ए0, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed