औरंगाबाद :सिन्दुआर में CCE Agri App के माध्यम से फसल कटनी प्रयोग का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

0

मगध एक्सप्रेस : बिहार राज्य फसल सहायता योजना CCE Agri App के माध्यम से फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण श्री उपेन्द्र कुमार उप निदेशक (सांख्यिकी), मगध प्रमण्डल, गया एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, औरंगाबाद, श्री मोती कुमार दिनकर द्वारा औरंगाबाद जिले के दाउदनगर प्रखण्ड अन्तर्गत सिन्दुआर पंचायत के खैरा ग्राम में किया गया।

उक्त प्रयोग खैरा ग्राम के किसान श्री सचिदानन्द सिंह के खेसरा संख्या-162 थाना संख्या-88 में श्री उपेन्द्र कुमार पाल, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा किया गया। फसल कटनी प्रयोग वैज्ञानिक विधि से निर्धारित प्रक्रिया द्वारा 10×05 मीटर में किया गया जिसमें 32.510 किलो ग्राम उपज प्राप्त हुआ।

प्रयोग के दौरान प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, दाउदनगर-श्री अनिल कुमार, कृषि समन्वयक-राकेश कुमार रंजन किसान सलाहकार-संजीत कुमार सिंह, अवध किशोर, चंदन कुमार, राजु कुमार, पैक्स अध्यक्ष सिन्दुआर-मृत्युन्जय शर्मा, किसान-सचिदानन्द सिंह एवं अन्य ग्रामीण जनता-जितेन्द्र सिंह, सत्यनारायण सिंह, दुधेश्वर सिंह, केशव सिंह, परमानन्द सिंह, हरिनन्दन सिंह, द्वारिक यादव आदि उपस्थित थे। उप निदेशक द्वारा बताया गया की इन्हीं आँकड़ों का उपयोग भारत सरकार एवं बिहार सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा उत्पादन का अनुमान लगाने, कृषि कार्य के विकास हेतु योजना बनाने, फसल बिमा, फसल सहायता योजना इत्यादी कार्यों के लिए किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *