औरंगाबाद :नाबालिग से दुष्कर्म व ह्त्या के खिलाफ लोगों ने शहर में निकाला कैंडल मार्च

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के सोनौरा पंचायत की नाबालिग के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और उसके बाद उसकी हत्या के विरोध में भीम आर्मी सह आजाद पार्टी के लोगों द्वारा नवीनगर शहर में कैंडल मार्च निकालकर रोषपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया।विरोध प्रदर्शन में भीम आर्मी के सदस्यों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए हत्यारों को फांसी दो के नारे लगा रहे थे।

इस दौरान आक्रोशितों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध भी जमकर नारेबाजी किया। भीम आर्मी जिला अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है। वहीं राज्य में महिलाओं के साथ जगन्य अपराधों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। नारी उत्पीड़न, अपहरण, दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस प्रशासन की विफलता के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।

नाबालिग की हत्या और दुष्कर्म के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। विदित हो कि बीते सोमवार की शाम नाबालिग के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया था जिसपर परिजनों द्वारा पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया गया।

मामले को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित रमेश चौक पर मृतका का शव रखकर परिजनों द्वारा जमकर बवाल काटा गया था और घंटो पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान करण पासवान भीम आर्मी जिला अध्यक्ष औरंगाबाद, विकास पासवान, गुड्डू कुमार, बिरजू कुमार, पिंटू आलम,पंकज रजक, पीयूष कुमार, सनोज कुमार,रंजीत रजक, अजय कुमार, रमेश कुमार ,गौतम कुमार सहित सैकड़ो भीम आर्मी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed