Aurangabad: झपट्टा गिरोह का पर्दाफाश,3 अभियुक्त गिरफ्तार,6 मोबाइल और एक बाइक बरामद
Magadh Express:-औरंगाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई में मोबाईल झपट्टा गिरोह का पर्दाफास करते हुए 03 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 01 विधि विरूद्ध किशोर को निरुद्ध किया गया । कुल-06 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल किया गया बरामद किया गया ।
दिनांक-06.10.24 को सोनेलाल प्रजापति द्वारा लिखित आवेदन देकर सूचित किया गया कि अज्ञात के द्वारा उनका मोबाईल झपट्टा मारकर छिन कर भाग गया। तत्पश्चात थानाध्यक्ष के द्वारा उक्त के संदर्भ में कासमा थाना कांड संख्या-178/24, दि०-08.10.24 धारा-304 बी.एन.एस.-2023 के तहत अज्ञात के विरूद्ध कांड प्रतिवेदित्त कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
प्रतिवेदित्त कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निदेशन में अनु०पु०पदा०-2, सदर औरंगाबाद के नेतृत्व में एक एस.आई.टी. टीम डी.आई.यू. के साथ संयुक्त रूप से गठित किया गया। गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक पद्धति के आधार घटना को कारित करने वाले मोबाईल झपट्टा गिरोह का पर्दाफास करते हुए कुल-06 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता1. प्रकाश कुमार पिता-अशोक कुमार सा०-अरथुआ.2. रंजन कुमार उर्फ विगन पिता रंजीत चौरसिया सा०-मंझार थाना-फेसर वर्तमान अरथुआ चट्टी.3. मनोज कुमार पिता जोवन चौधरी सा०-मियों बिगहा थाना-कासमा एवं 4. विवि विरूद्ध किशोर.4. एक बालक को निरूद्ध किया गया।
जप्तिः-1. 05 एण्ड्रॉड मोबाईल,2. 01 की पैड मोबाईल,3. 01 मोटरसाईकिल.छापामारी दल के सदस्यों का नाम -1 इमरान आलम, पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष कासमा थाना।2. पु०अ०नि० ललन प्रसाद, कासमा थाना।3. पु०अ०नि० राजीव कुमार, कासमा थाना।4. पु०स०अ०नि० किशोरी साह, कासमा थाना।5. सि०/राहुल कुमार एवं डी.आई.यू. टीम के अन्य सदस्य।6. कासमा थाना अन्तर्गत सशस्त्र बल।