औरंगाबाद :बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट)’मूल’ का गोह में चुनाव संपन्न , औरंगाबाद जिले में वरीय शिक्षकों को लंबे समय से MACP देने की प्रक्रिया को लंबित रखने की भी निन्दा की गई

0

मगध एक्सप्रेस :–“हमारी यह स्पष्ट मांग है कि सरकार सभी कोटि के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए हर हाल में पुरानी पेंशन लागू करे चाहे सरकार को इसके लिए कुछ भी प्रक्रिया क्यों न अपनानी पड़े ! यह सरकार की समस्या है कि वह जिन्हें सरकारी कर्मी का दर्जा हासिल नहीं है उन्हें वह दर्जा देकर पुरानी पेंशन दे या सीधे बिना सरकारी कर्मी का दर्जा दिए ही उन्हें पुरानी पेंशन दे ।

“-उक्त बातें बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट)’मूल’ के राज्य महासचिव सत्येन्द्र कुमार ने यहां रा कन्या मध्य विद्यालय,देवहरा(गोह) के प्रांगण में आयोजित संघ से जुड़े शिक्षकों की एक आम सभा को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने सभी कोटि के शिक्षकों के लिए पद प्रोन्नति एवं MACP देने की वकालत की तथा औरंगाबाद जिले में वरीय शिक्षकों को लंबे समय से MACP देने की प्रक्रिया को लंबित रखने की भी निन्दा की । उन्होंने शिक्षकों के एरियर भुगतान में हो रहे भेदभाव और गड़बड़ियों की ओर शिक्षकों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सभी शिक्षकों को एकताबद्ध संघर्ष में उतरने की भी अपील की ।


इस सभा में उपस्थित शिक्षकों ने सर्वसम्मति से गोह प्रखंड के लिए संघ की सात सदस्यीय प्रखंड कमिटी का चुनाव किया जिसमें रा कन्या मध्य विद्यालय,देवहरा के प्रधानाध्यापक- शैलेन्द्र कुमार सिंह को अध्यक्ष; रा मध्य विद्यालय दधपी के प्रखंड शिक्षक- मो इरशाद आलम को सचिव तथा रा मध्य विद्यालय,बहुरिया-वर्मा के प्रखण्ड शिक्षक-रवि कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया । इनके अलावा इस कमिटी में उपाध्यक्ष के पद पर मो महफूज आरिफ(प्रखंड शिक्षक रा मध्य विद्यालय बहुरिया वर्मा) तथा संतोष कु जायसवाल(प्रखंड शिक्षक -रा मध्य विद्यालय,शेखपुरा) को चुना गया जबकि संयुक्त सचिव के पद पर ओमप्रकाश कुमार(पंचायत शिक्षक रा प्रा वि,हसनपुर) तथा संतोष आनन्द (प्रखंड शिक्षक-रा कन्या मध्य विद्यालय, देवहरा) को चुना गया ।

चुनाव के पश्चात संघ के राज्य स्तरीय सम्मानित अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद चंद्रवंशी ने सभी नवनिर्वाचित पदधारकों को माला पहनाकर उनका संघ में स्वागत और अभिनंदन किया । इस अवसर पर इनके अलावा संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह,जिला सचिव अवधेश कुमार,संगठन सचिव सुरेन्द्र सिंह के आलावा स्थानीय तौर पर नसीमा खातून, नीरू कुमारी,नीलम कुमारी, रिंकू कुमारी, मीना कुमारी,मुसर्रत जहां, इत्यादि संघ से जुड़ी शिक्षक-शिक्षिकाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित थीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *