औरंगाबाद :मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर उप विकास आयुक्त ने की बैठक,दिए आवश्यक निर्देश
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस -औरंगाबाद जिले में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बुधवार को औरंगाबाद डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह ने मदनपुर प्रखंड कार्यालय के बहुदेशीय भवन सह कॉन्फ्रेंस हाल मे पदाधिकारियों के साथ बैठक की।उप विकास आयुक्त ने बताया कि,मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान एक जनवरी 2025 तक जिन व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक है,वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं।मतदाता सूची मे नाम जोड़ने,हटाने व स्थानांतरण करने को लेकर तेजी से कार्य करें ताकि, ज्यादा से ज्यादा लोगों का नाम सूची मे जुट सके।खासकर युवा मतदाता को विशेष रूप से जागरूक करें।इसके लिए बूथ लेवल से लेकर गाँव गाँव तक जागरूकता अभियान चलाएं।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, पहचान पत्र में सुधार करने, जिनका निधन हो गया है, उनका नाम हटाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए मतदान केंद्र के बीएलओ,मतदान क्षेत्र के एईआरओ,एआरओ अथवा एनएड्रेसएसवीपी पोर्टल पर आनलाइन आवेदन दिया जा सकता है।उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति मतदाता सूची में निबंधित नहीं है, वैसे व्यक्ति प्रपत्र छह में निबंधन के लिए आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए एक रंगीन फोटो, आयु प्रमाण पत्र एवं पता का प्रमाण से संबंधित कागजात संलग्न करना होगा। मृत अथवा स्थानांतरित प्रविष्टि के विलोपन के लिए प्रपत्र सात में आवेदन दिया जा सकता है।
मतदाता सूची में अंकित प्रविष्टि की शुद्धि के लिए प्रपत्र आठ में आवेदन दिया जा सकता है।उन्होंने बताया कि,मतदाता सूची मे बूथ के अनुसार लिंगानुपात को बढ़ाने पर विशेष जोर दें।हमारे यहाँ अनुपात 1000 पुरुष पर 905 महिलाएं हैँ।कोशिश करें कि,यह अनुपात बढ़े और लोग जागरूक होकर इसमे शामिल हों।इस दौरान किसी भी प्रकार के लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी।बैठक मे जल उत्सव के दौरान जल संरक्षण,उसका उपयोग करने और लोगों को जल संचय करने को लेकर जागरूक किया गया।कार्यक्रम मे जल संरक्षण को लेकर शपथ भी दिलाई गयी।इस दौरान डीआरडीओ डायरेक्टर अनुपम कुमार,जिला समन्वयक अजीत शरण, जीविका बीपीएम ममता कुमारी,आईसीडीएस से महिला पर्यवेक्षिका,सेविका,जीविका दीदी एवं सभी विद्यालय के बीएओ उपस्थित थे।