Aurangabad:चैतन्य माइक्रो फाइनेन्स एजेंट लूटकांड में शामिल टॉप टेन अपराधी इंदौर से गिरफ्तार,कई वर्षो से फरार चल रहा अक्षय

0

Magadh Express:-आमजन मे विश्वास, अपराधियों में भय का संकल्प के साथ औरंगाबाद पुलिस ने चैतन्य माइको फाईनेन्स लुट कांड का किया सफल उद्भेदन, टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है । पुलीस अधीक्षक, औरंगाबाद के द्वारा औरंगाबाद को अपराध मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से 15 वर्ष पुराने हत्या, लूट समेत बड़े अपराधों जैसे कांडों को पुनः खोला जाएगा, ताकि अपराधियों पर नकेल कसा जा सके।


दिनांक 26.09.2023 को बारूण थानान्तर्गत चैतन्य माइक्रो फाइनेन्स कंपनी के ऐजेन्ट को हथियार का भय दिखाकर लूट किया गया था इस संदर्भ में बारूण थाना कांड संख्या-470/23 एवं 471/23 अज्ञात के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया था।
इसी मुहिम के तहत पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा अपने निर्देशन में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस विशेष टीम को कांड के उद्भेदन की जिम्मेदारी सौंपी गयी।

पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त संतोष पासवान नें पूछताछ के क्रम में स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि बारूण थानान्तर्गत चैतन्य माइको फाइनेन्स कंपनी के ऐजेन्ट को हथियार का भय दिखाकर मैं और मेरे साथी 1. अरमान हासमी 2. अक्षय कुमार शर्मा 3. सरयु पासवान 4. निखत खातुन के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था।चैतन्य माइक्रो फाइनेन्स कंपनी के ऐजेन्ट द्वारा राशि संग्रह उपरांत आने-जाने की सूचना निखत खातून के द्वारा अभियुक्तों को दी जाती थी।इस घटना में प्रयुक्त 01 देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस एवं गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर वादी का बैग एवं मोटरसाईकिल बरामद किया गया।


इस कांड में 02 अभियुक्त को पूर्व में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है एवं अन्य संलिप्त 02 अभियुक्तों को अलग-अलग कांड में न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। औरंगाबाद पुलिस के द्वारा माननीय न्यायालय से रिमांड की कार्रवाई की जा रही है।इस कांड का अभियुक्त अक्षय कुमार जिले के टॉप-10 अपराधियों के सूची में सम्मलित कुख्यात अपाराधि है जो विगत कई वर्षों से फरार चल रहा था जिसे गठित विशेष टीम के द्वारा इन्दौर (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार किया गया।पूछताछ के कम उन्होने अपना अपराध स्वीकार किया।गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय में भेजा रहा है।

गिरफ्तारी- अक्षय कुमार पे०-स्व० कमोद शर्मा सा०-बाका थाना-अखोड़ी गोला जिला-रोहतास।

अपराधिक इतिहास-बरहरा (भोजपुर) थाना कांड-338/17, दिनांक-25.12.2017, धारा-396 भा०द०वि० के अंतर्गत दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *