औरंगाबाद :धूमधाम से मनाया गया भैया दूज का पर्व,बहनो ने भाई के लिए सुख समृद्धि का किया कामना
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बहन और भाई के पवित्र प्रेम का प्रतीक भैया दूज का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों के माथे पर मंगल तिलक लगाकर लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान भाइयों ने भी बहनों को सुरक्षा का वचन दिया और भाइयों ने बहनों को उपहार भी भेंट किए।दरअसल, हिंदू धर्म में भाई दूज का पर्व बेहद खास माना जाता है। यह भाई और बहन के बीच प्यार का प्रतीक है। भाई दूज पांच दिवसीय दिवाली उत्सव के आखिरी दिन को मनाया जाता है।
इस दिन बहनें अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनके लिए स्वादिष्ट भोजन तैयार करती हैं। वहीं, भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं और उनकी रक्षा करने का वादा करते हैं। इसी को लेकर हापुड़ जिले में सुबह से ही तैयारियां शुरू हो गई थी। सुबह से ही मिठाई की दुकानों के अलावा गोला सहित पूजा सामग्री की दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आई। जिन लोगों की बहनें घर पर ही थीं, उन्होंने स्नान ध्यान करने के बाद घरों में सुंदर चौक तैयार किया और बहनों ने भाइयों को मंगल तिलक लगाकर मिष्ठान खिलाया।ग्रामीण क्षेत्रों मे आसपास के सभी बहने इकट्ठा होकर विधिवत रूप से यमराज की पूजा की।बहनों की गीत से पुरा क्षेत्र गुंजयमान हो गया।