Aurangabad:पचरूखिया पहाड़ एवं ग्राम गोबरदह के पास कुल 02 प्रेशर IED ( 04 एवं 05 कि०ग्रा०) बरामद,किया गया नष्ट
Magadh Express: औरंगाबाद जिले के केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल की कोबरा-205, बटालियन एवं मदनपुर थाना की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से की गई कार्यवाई में बड़ी सफलता मिली है ।संयुक्त रूप से चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत मदनपुर थानान्तर्गत पचरूखिया पहाड़ एवं ग्राम गोबरदह के पास कुल 02 प्रेशर IED ( 04 एवं 05 कि०ग्रा०) बरामद कर मौके पर किया विनिष्ट किया गया है ।
नक्सलियों के गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, औरंगाबाद के निर्देशन में सी.आर.पी.एफ की कोबरा बटालियन के सहायक समादेष्टा, धीरेन्द्र पाठक के नेतृत्व में मदनपुर थाना के पी०टी०सी० जशवंत कुमार के साथ चलाये जा रहे संयुक्त रूप से अभियान के तहत दिनांक-20.10.24 को Panchrukhiya गॉव के नजदीक से दो अलग-अलग स्थानों से 02 Pressure IED, (क्रमशः 04 एवं 05 कि०ग्रा० / आई०ई०डी०) बरामद किया गया।
बरामद सभी Pressure IED यथावत स्थान पर ही सुरक्षात्मक तरीके से विनष्ट कर दिया गया।पुलिस बल द्वारा किये गये संयुक्त कारवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है।