Aurangabad:उमगा पहाड़ पर तीन अपराधियों ने दिया छिनतई की घटना को अंजाम,स्थानीय लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
संजीव कुमार –
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के उमगा पहाड़ पर घूमने आये एक व्यक्ति से तीन अपराधियों ने छीनतई की घटना को अंजाम दिया है।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तीनों अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।घटना सोमवार की शाम की है।अपराधियों की पहचान थाना क्षेत्र के मंजरेठी गाँव निवासी रामबरण पासवान के पुत्र विकास कुमार उर्फ़ बोस,टेनी भुइयां के पुत्र कृष्णा कुमार एवं पूर्णाडीह गाँव निवासी महेश्वर भुइयां के पुत्र सुबोध भुइयां के रूप मे हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देव थाना क्षेत्र के फुलवरिया गाँव निवासी स्व. राजेंद्र सिंह के पुत्र नरेन्द्र मोहन सिंह ने मदनपुर थाने प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमे आरोप लगाया है कि,वो सोमवार को उमगा पहाड़ पर घूमने आया था।उसी दौरान तीन युवकों ने पहाड़ से निचे उतरने के क्रम मे उसे रास्ते मे रोककर मारपीट करने लगे और उससे जबरन पैसा छिनने लगे।उसने जब पैसा देने से इंकार किया तो वेलोग कुल्हाड़ी से जान मारने की धमकी दी।पीड़ित युवक ने कैश नही होने की बात बताई।जिसके बाद वेलोग डरा धमकाकर कहीं से भी पैसा इंतजाम करने के लिए दबाव बनाया।डरकर उसने अपनी नानी से फोन पे मे पैसा मंगवाया और विकास कुमार के द्वारा बताये गये नंबर पर भेज दिया।उसके बाद तीनो अपराधी किसी से नही बताने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गये।
पीड़ित युवक ने पहाड़ से नीचे आकर आस पास के दुकानदारों से सारी बाते बताई।जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने तीनों अपराधियों को पकड़कर मदनपुर थाना को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि,तीनों युवकों को हिरासत मे लेकर पुलिस थाना ले आई।पूछताछ मे युवकों ने छीनतई की घटना कारित करने की बात स्वीकारी।उन्होंने बताया कि,पीड़ित युवक के आवेदन के आलोक मे तीनों अपराधियों पर मदनपुर थाना कांड संख्या -405/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए मंगलवार को जेल भेज दिया गया है।