AURANGABAD – भागवत कथा सुनने उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
संदीप कुमार
AURANGABAD – नवीनगर प्रखंड के ग्राम गझण्डा में श्री दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में चल रहे भागवत कथा सप्ताह को ले क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो उठा है। पूजा अर्चना प्रवचन व आकर्षक झांकी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। संगीतमय कथा के माध्यम से भागवत कथा वाचक आचार्य राकेश जी महाराज ने विभिन्न वाद्ययंत्रों के बीच श्रद्धालुओं को संगीतमय भागवत कथा का रसपान कराया।
भागवत कथा के बीच-बीच में हो रहे भजनों की कर्णप्रिय प्रस्तुति में श्रोता भाव विभोर होकर ताली बजाते नजर आए। राधे राधे व जय श्रीकृष्ण का उद्घोष गुंजायमान होता रहा। कथा के दौरान उन्होंने भागवत कथा के गूढ़ प्रसंगों की व्याख्या की।आचार्य राकेश जी महाराज ने भागवत कथा की महिमा के बारे में बताया उन्होंने लोगों ने कहा कि वह अपने जीवन में 18 मिनट सुबह व 18 मिनट शाम को पूजा का समय अवश्य निकालें।
उन्होंने कहा कि कलयुग में भागवत कथा करने तथा सुनने से ही पापों का नाश हो जाता है।श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन के दौरान आचार्य राकेश जी महाराज ने बताया कि मां भगवती के अराधना जन्मेय जय अपने पिता राजा परिक्षीत की मुक्ति हेतु नवाह यज्ञ प्रारंभ किए। उसके बाद भगवान श्री कृष्ण के मंगल आगमन हेतु चिंताकुल वासुदेवजी नवाह यज्ञ प्रारंभ किए। तब से कली काल में नवाह नवरात्री का प्रारंभ हुआ।वही सामाजिक कार्यकर्ता चंदन कुमार सिंह ने बताया कि नवरात्र के छठे दिन भक्तों ने मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा-अर्चना किया गया वही भागवत कथा संध्या 7:00 बजे से शुरू होता है।
भागवत कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या मे आस पास के भक्त जन पहुंच रहे है।वही मां भगवती देवी दुर्गा की आरती मे सभी श्रद्धालु शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर आचार्य राकेश जी के मुखारबिंद से कथा श्रवण कर कथा का आनंद लें रहे हैं।इस दौरान श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, सदस्य भोला गुरुजी, अंकित कुमार सिंह, अशोक साव, पुजारी जितेंद्र पांडे, श्रोता प्रमोद कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या मे श्रोता मौजुद थे।