Aurangabad: सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली सफलता, डेटोनेटर और कोटेक्स वायर जप्त कर किया गया नष्ट

0
IMG-20241004-WA0370

Magadh Express:औरंगाबाद पुलिस के द्वारा घटित होने वाली एक नक्सली घटना को विफल किया गया ।

औरंगाबाद में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं औरंगाबाद पुलिस द्वारा लगातार एन्टी नक्सल अभियान चलाया जा रहा है।

दिनांक-03.10.2024 को एक आसूचना के आधार पर C/47 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल टीम, STF टीम, 18F/205 कोबरा की टीम व औरंगाबाद पुलिस की टीम BHIKAM BATHAN के क्षेत्र में अभियान के लिए प्रस्थान किया।

इसी क्रम में उक्त टीम द्वारा मदनपुर थानान्तर्गत BHIKAM BATHAN के क्षेत्र में स्थित एक गुफा के पास डी.एस.एम.डी. व डॉग सहित सचिंग किये जाने के क्रम में अचानक डी.एस.एम.डी से बीप-बीप की आवाज आने लगी। उक्त स्थान पर डेटोनेटर जैसी कुछ वस्तु दिखाई दिया।

तत्पश्चात उस स्थान पर बड़ी सावधानी से खुदाई किया गया। उक्त स्थान से ELECTRIC DETONATOR-450 NO’S & CORDEX WIRE APPROX 300 MTR बरामद किया गया।बरामद सभी समाग्री को यथावत स्थान पर ही सुरक्षात्मक तरीके से विनष्ट कर दिया गया।

पुलिस बल द्वारा किये गए संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गति विधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed