Auangabad:प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत हुए साइबर ठगी मामले में औरंगाबाद पुलिस की कार्यवायी,पैसा होल्ड कर वापस कराया गया

0

Auangabad:प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत हुए साइबर ठगी मामले में औरंगाबाद पुलिस ने कार्यवाई की है ।दिनांक-20.09.2024 को राम स्वरूप मेहता के द्वारा एक लिखित आवेदन साइबर थाना को दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत 55,085/-रूपये की साइबर ठगी कर लिया गया है। सूचना के आलोक में साइबर थाना के द्वारा दिनांक-20.09.2024 को साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया गया।

साइबर थाना के द्वारा त्वरित कार्यवायी करते हुए आज दिनांक-30.09.2024 को सूचक के खाते में 34,967/-रूपया वापस करवा दी गयी है।कांड अनुसंधानन्तर्गत है। अग्रतर कार्यवायी की जा रही है।

साइबर अपराध से जुड़ी शिकायतों से समाधान पाने के लिए डायल करें-1930

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *