Aurangabad – केदारनाथ मंदिर की तरह दिखेगा टंडवा दुर्गा पूजा पंडाल

0

नवीनगर प्रखंड के टंडवा बाजार में केदारनाथ मंदिर की आकृति में पंडाल बनाया जा रहा है।

संदीप कुमार

Aurangabad – शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा के लिए नगर क्षेत्र से लेकर ग्रमीण क्षेत्र में जगह-जगह पंडाल सजने लगे हैं। पूजा पंडालों को भव्य रूप देने के लिए कारीगर दिन-रात जुटे हुए हैं। वही नवीनगर प्रखंड के टंडवा बाजार में केदारनाथ मंदिर की आकृति में पंडाल बनाया जा रहा है। शारदीय नवरात्र शुरू होने में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं। जिसको लेकर पूजा समितियों की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है। वही समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि पूजा समिति भव्यता व श्रद्धा भक्ति के माहौल में माता दुर्गा की आराधना यहां आजादी के पहले 1934 के करीब जमींदार स्व जोधी लाल अग्रवाल के द्वारा पुर्व में वर्षों से की जाती रही है। जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।इस बार रंग बिरंगी मनमोहक फूलों के साथ रंगीन रौशनी पंडाल की सुंदरता में चार चांद लगाएगी। पंडाल 60 फिट ऊंचा व चौड़ाई 40 फिट होगा।

पूजा समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि बंगाल के कारीगर द्वारा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।जिसकी ऊंचाई 60 व चौड़ाई 40 फिट होगी।उन्होंने बताया कि पंडाल गुफा सहित केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर बनाया जा रहा है। मां की मूर्ति,पंडाल,लाइटिंग व प्रसाद में करीब दस लाख के खर्च का अनुमान है।जो सभी के सहयोग द्वारा की जाती है। पूजा समिति के उपाध्यक्ष बिनोद कुमार सोनी ने बताया कि स्थानीय मूर्तिकार द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण किया गया है।जिसकी लंबाई 8 फिट है।माता की मूर्ति निर्माण से लेकर साज सज्जा का सभी काम स्थानीय कलाकार ही करते हैं।पूजा समिति के सचिव अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि रंग बिरंगी रोशनी की व्यवस्था प्रतिमा स्थल से लेकर पुरे बाजार के सड़क के दोनो किनारे एवं प्रतिमा से पीछे बाजार तक रहेगी। पूजा समिति के व्यवस्थापक भोला पासवान ने बताया कि सम्पूर्ण नवरात्र के दौरान यहां की संध्या आरती के मनोरम भक्तिमय दृश्य माहौल को बहुत ही खास बना देती है।प्रत्येक घर से महिलाएं, बच्चे,पुरुष संध्या आरती में शामिल होते हैं। सप्तमी,अष्टमी व नवमी को मां के दर्शन को पहुंचे सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद दी जाती है।जिसके लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *