Aurangabad:यू०पी०आई० धोखाधडी के मामले में औरंगाबाद पुलिस की कार्रवाई,पैसा वापस कराया गया
Magadh Express: औरंगाबाद जिले के साइबर थाना पर शिकायतकर्ता किशोर कुणाल, मो०-शाहपु थाना-नगर जिला-औरंगाबाद के द्वारा एक सूचना दी गई जिसमें उनके पिताजी के एस०बी०आई० खाता से दिनांक-08. 09.2024 से 24.09.2024 तक कुल 3,59,048/-रू0 की अवैध निकासी कर ली गयी है।
उक्त सूचना के आलोक में साइबर थाना के द्वारा दिनांक-25.09.2024 को साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया गया। साइबर थाना के द्वारा त्वरित कार्रवायी से शिकायतकर्ता की पूर्ण राशि उनके खाता में वापस करवा दी गयी है।