औरंगाबाद :पितृपक्ष मेला एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पुनपुन सिरीस घाट पर विशेष सफाई कार्यक्रम का आयोजन
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा पितृपक्ष मेला एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के मद्देनजर पुनपुन सिरीस घाट पर विशेष सफाई कार्यक्रम चलाया गया ।विदित हो की जिले में 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा 2024” के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया किया जाना है ।अभियान का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्थानीय स्तर पर जनभागीदारी के माध्यम से स्वच्छता को बढ़ावा देना है।
जिला पदाधिकारी के द्वारा पुनपुन सिरीस घाट के सौंदर्यीकरण करने को लेकर कई निर्देश दिए गए। उनके द्वारा पूरे घाट परिसर में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त वहां पेयजल,शौचालय आदि का समुचित व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों का दिए।जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त को उक्त परिसर में योजना के तहत घाट बनाने का निर्देश दिए। साथ-साथ संपूर्ण घाट परिसर में पेवर ब्लॉक लगाने का भी निर्देश दिए।उक्त स्थल पर उप विकास आयुक्त श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संतन कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी बारुण एवं प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।