औरंगाबाद :जिलाधिकारी ने की बैठक ,आईटीआई प्राचार्य को अगले मीटिंग में संस्थान के फिजिकल स्ट्रक्चर,इंफ्रास्ट्रक्चर,स्टाफ,पढ़ते हुए स्टूडेंट्स के फोटोग्राफ के साथ पूर्ण ब्योरा ppt में लाने का निर्देश
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्रीकान्त शास्त्री द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में जिला कौशल विकास समिति, डीआरसीसी,नियोजन विभाग, श्रम विभाग,आरटीपीएस एवं जिला कौशल विकास समिति आदि से संबंधित कार्यों की संयुक्त समीक्षा बैठक आहुत की गई।बैठक में सर्वप्रथम आईटीआई में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त करते हुए जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी आईटीआई प्राचार्य को अगले मीटिंग में संस्थान के फिजिकल स्ट्रक्चर,इंफ्रास्ट्रक्चर,स्टाफ,पढ़ते हुए स्टूडेंट्स के फोटोग्राफ के साथ पूर्ण ब्योरा ppt में लाने का निर्देश दिया गया।
डीआरसीसी की समीक्षा के दौरान केवाईपी की रैंक 23,बीएससीसी की रैंक 38 एवम एसएचए में रैंक 34 बताया गया जिसपर जिला पदाधिकारी महोदय ने अपराशन्नता ब्यक्त करते हुए शीघ्र सुधार लाने का निर्देश दिया गया।जिला कौशल विकाश समिति में शामिल जीविका,rseti,पीएमकेके आदि में चल रहे कौशल प्रशिक्षण की भी समीक्षा जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा की गई।
जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, औरंगाबाद द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, औरंगाबाद द्वारा कार्यान्वित योजनाओं यथा-बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम योजना एवं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की समीक्षा की गई। समीक्षोपरान्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा योजनाओं की वर्तमान उपलब्धि में प्रगति लाते हुए रैंक में सुधार करने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में प्रबंधक / सहायक प्रबंधक / सहायक प्रबंधक वित्त निगम, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, औरंगबाद/जिला योजना पदाधिकारी/ जिला नियोजन पदाधिकारी/जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा शिक्षा), श्रम अधीक्षक नियोजन पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी उपस्थित थे।