औरंगाबाद ;अध्यक्ष, राष्ट्रीय आयोग सफाई कर्मचारी ने डीएम एसपी के साथ की बैठक ,सफाई कर्मचारियों को महीने में एक बार कम से कम स्वास्थ्य जांच अवश्य कराई जाए-श्री एम वेंकेटेश्न

0

मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद समाहरणालय के सभा कक्ष में अध्यक्ष, राष्ट्रीय आयोग सफाई कर्मचारी, श्री एम वेंकेटेश्न जी(Rank&Status of the Union Minister of state), जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक श्री अम्बरीश राहुल की संयुक्त की अध्यक्षता में सफाई कर्मचारी से संबंधित बैठक आहूत की गई।बैठक में अध्यक्ष द्वारा विभिन्न कार्यालय के माध्यम से आवंटित साफ सफाई कार्य में संलग्न में एजेंसियों का ईसीआर जांच किया गया एवं निर्देश दिया गया कि सफाई कर्मचारी को जूते और ड्रेस दिया जाए। राष्ट्रीय छुट्टी के दिन सफाई कर्मचारी कार्य करते हैं तो उनका वेतन अलग से भुगतान कराई जाए।


महीने में एक बार कम से कम स्वास्थ्य जांच अवश्य कराई जाए।महिला कर्मी कार्य करते हैं तो सेक्सुअल हरासमेंट के लिए गठित इंटरनल कंप्लेंट कमेटी की जानकारी ली गई।अनुसूचित जाति जनजाति समुदाय कर्मचारी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त अध्यक्ष द्वारा सफाई कर्मचारी को ईपीएफ कटौती, ग्रुप बीमा आदि सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है कि नहीं इसकी भी जानकारी प्राप्त कीया गया।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह, निदेशक डीआरडीए, जिला योजना पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, कार्यपालक पदाधिकारी सभी नगर परिषद एवं नगर पंचायत औरंगाबाद, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *