औरंगाबाद :डीलर संघ ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर काराकाट के सांसद राजाराम सिंह को सौपा ज्ञापन
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के नवीनगर में काराकाट के सासंद राजाराम सिंह के आगमन पर फेयर प्राइस जन वितरण प्रणाली एसोसिएशन नवीनगर के सदस्यों ने सासंद राजाराम सिंह को अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौपा।नवीनगर के प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संतन सिंह के आवास पर सासंद राजाराम सिंह के अभिनंदन सह स्वागत समारोह के दौरान डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व मे एक शिष्टमंडल मिलकर सांसद राजा राम सिंह को अपनी आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपते हुए आरोप लगाया कि सरकारी स्तर पर उनका शोषण किया जाता है।सभी डीलर भूखमरी के कगार पर है।ज्ञापन मे कहा गया है कि हर तरफ से उनका शोषण किया जाता है।
मुख्य रूप से सभी डिलरो को सरकारी सेवक घोषित करने, बधवा कमिटी की सिफारिश लागू करने,35 हजार रुपये मानदेय करने, वन नेशन वन कमीशन देने, सरकारी शोषण से मुक्ति,समय पर मार्जिन मनी देने,60 वर्ष उम्र के बाद आश्रित को लाइसेंस देने एवं रविवार और अन्य सरकारी छुट्टी घोषित करने की प्रमुख मांगे शामिल हैं।वहीं सासंद राजाराम सिंह ने डीलरों को उनकी उचित मांगो का समर्थन करते हुए आवश्यक कारवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान डीलर संघ के सचिव बालमुकुंद सिंह, उपाध्यक्ष रवि दुबे,कोषाध्यक्ष राजीव कुमार राठौर,संरक्षक हेमंत कुमार सिंह, धनंजय शर्मा समेत कई अन्य लोग मौजुद थे।